You must know mango is called 'king of fruits', but do you know that mango is liked not only by India but also in many countries of the world. Home delivery of mangoes is being made in Dubai and that too by Lamborghini car. You will be surprised to know that the initial price of the Lamborghini car is around three crore rupees.
आम को 'फलों का राजा' कहा जाता है, ये तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आपको ये पता है कि आम को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों के लोग भी खूब पसंद करते हैं। दुबई में आम की होम डिलीवरी कराई जा रही है और वो भी लैंबोर्गिनी कार से। आपको जानकर हैरानी होगी कि लैंबोर्गिनी कार की शुरुआती कीमत तीन करोड़ रुपये के आसपास होती है।
#MangoHomeDelivery #Lamborghini #Dubai